ग्रामीण पत्रकारो ने की प्रेस स्थाई समिति में प्रतिनिधित्व की मांग

 



बस्ती, 22 अक्टूबर। 
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन को सौंपा। भेजे गये ज्ञापन में प्रदेश में गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में एसोसियेशन को प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद अवधेश त्रिपाठी ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन 1986 का पंजीकृत संगठन है जो पत्रकार हितों को लेकर संवेदनशील रहता है।



राजाज्ञा के अनुसार एसोसियेशन का एक सदस्य जिला पत्रकार स्थाई समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होता है। लेकिन अभी तक पत्रकार मान्यता समिति में प्रतिनिधत्व का अवसर नही मिला है। सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर चल रही है इसलिये यही अवसर है जब ग्रामीण पत्रकारों के प्रतिनिधि को समिति में प्रतिनिधित्व देकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती दी जाये। अवधेश त्रिपाठी ने बताया प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से अनिल पाण्डेय, बृजकिशोर यादव, रमेशचन्द्र त्रिपाठी, श्यामनरायन त्रिपाठी, प्रेमसागर पाठक, सुरेन्द्र कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मु. इद्रीश खां, मनीष यादव, विवेक कुमार मिश्र, परशुराम वर्मा, विकास पाण्डेय, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form