आजादी का अमृत महोत्सव,वेव मीडिया ेेऐशोसियेशन में राष्ट्र ध्वज फहराने को किया जागरूक

 



बस्ती, 08 अगस्त।

 स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव के तहत मालवीय रोड स्थित वेब मीडिया एसोसियेशन के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को राष्ट्रध्वज वितरित किया गया। लगान फिल्म के आध्यात्मिक गीत ‘ओ पालन हारे’ से कार्यक्रम की शुरूआत हुई, बाद में पत्रकारों ने हाथों में झण्डा लेकर प्रदर्शन किया और ‘झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ देशगीत गुनगुनाये।

मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र है तभी धर्म है। देश की आजादी के बाद पहली बार 130 करोड़ भारतवासी इस अवधारणा से प्रभावित होकर अमृत तहोत्सव मना रहे हैं। आज जो बच्चे हाथों में झण्डा लेकर प्रभातफेरियां निकाल रहे हैं, वे 25 साल बाद जब जवान होंगे तो देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा। गौरवान्विम करने वाली ये सोच ही राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण का अहसास कराती है। उन्होने सभी पत्रकारों से कहा अखण्ड भारत की परिकल्पना साकार हो इसके लिये वे अपनी जिम्मेदारी समझें और राष्ट्र सर्वोपरि है इस भावना से काम करें।



उन्होने अपील किया कि 13 अगस्त से 16 अगस्त तक अपने घरों पर अनिवार्य रूप से झण्डा फहरायें और नई पीढ़ी को बतायें कि झण्डा हमारा भगवान, स्वभिमान, ईमान सबकुछ है। कार्यक्रम प्रभारी अनूप बरनवाल ने कहा एसोसियेशन के लोग जहां भी हैं वे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें। वेब मीडिया एसोसियेशन के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपने निजी हित लाभ किनारे कर देना चाहिये। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, हेमन्त पाण्डेय, राहुल शुक्ला, कुलदीप चौधरी, राजन चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, सुनील बरनवाल, जीतेन्द्र पाल, अमित पाल, राजेश पाण्डेय, सौरभ वीपी वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, रामशंकर यादव, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form