बस्ती मे कावड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण

 


बस्ती 21 जुलाई 2022 

 कावड़ मेले की तैयारी का गोरखपुर जोन के ए.डी.जी. अखिल कुमार ने भदेश्वरनाथ मंदिर पहुॅचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर आईजी, आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया। ए.डी.जी महोदय ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी अधिकारियों ने मंदिर के अन्दर जाकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा, अर्चना किया।
बाद में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने 23 जुलाई को अपरान्ह 02.00 बजे तक सभी व्यवस्थाए पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि 23 जुलाई की शाम को 04.00 बजे मंदिर परिसर में अधिकारियों की ब्रीफिंग की जायेंगी। शाम को 06.00 बजे से सभी मजिस्टेªट एवं विभिन्न कार्यो के नोडल अधिकारियों की ड्यिूटी शुरू हो जायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि ड्यिूटी पर तैनात अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही मुस्तैद रहेंगे, इसलिए रैनकोट एवं छाता आदि की व्यवस्था रखें। साथ ही सभी मजिस्टेªट अपने साथ लाउडहेलर भी रखें ताकि मौके पर भीड़ नियंत्रण के लिए लोगों को सम्बोधित कर सकें।
उन्होने मंदिर परिसर में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर तीनों दिन वहॉ खड़े रखने का निर्देश दिया। उन्होने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि बरसात के कारण मार्ग में हो रहे गड्ढों को तत्काल भरवा दें। अमहट सर्किट हाउस रोड ठीक करा दें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मार्ग में पड़ने वाले सभी ढाबा एवं भोजनालय पर खाद्य सामग्री के दर की सूची टंगवा दें। इसके अलावा खाद्य सामग्री का नियमित रूप से सेम्पलिंग कराते रहें।
उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 25 एवं 27 जुलाई को कावड़ यात्रा के दृष्टिगत स्कूल बन्द रखें। आबकारी विभाग भी इन तिथियों में शराब की दुकान बन्द रखेंगे। ईओ नगर पालिका अमहटघाट स्थित पार्क का साफ-सफाई करा दें। जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण, पड़ाव स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश एवं चिकित्सा व्यवस्था की भी समीक्षा किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फुटहिया से हर्रैया तक ढीले तार एवं टेढे-मेढे पोल सही करा दें। पार्किंग स्थल पर रास्ता रोलर चलवाकर सही करवा दें। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, प्रभारी सीएमओ डा. जय सिंह, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, एसडीएम सदर शैलेष दुबे, जी.के. झा. एंव आनन्द श्रीनेत, डीडीओ अजीत कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र तथा एन.के. गौड़, अधीक्षण अभियन्ता सुशील मौर्य, एएमए विकास मिश्रा, डीपीएम राजाशेर सिंह, राजेश गिरि एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसके पूर्व प्रातः 09.00 बजे जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कावड़ यात्रियों के लिए हर्रैया में बनाये गये पड़ाव स्थल श्रीबाल्मीकि इण्टर कालेज विक्रमजोत, राजकीय महाविद्यालय पचवस, प्राथमिक विद्यालय पचवस का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि इन स्थानों पर नियमित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात करें तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form