अब पेट्रोलियम उत्पाद के दाम सरकार तय करेगी.

 नयी दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाम तेल के कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है.अब पेट्रोलियम उत्पाद के दाम सरकार तय करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार ने आज दो निर्णय लिए है। पाम तेल के कच्चे माल का दाम केंद्र सरकार तय करेगी। इसके साथ ये भी निर्णय किया गया है कि अगर बाज़ार में उतार चढ़ाव आया और किसान की फसल का मूल्य कम हुआ तो जो अंतर की राशि है वो केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों को भुगतान करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form