लखनऊ,उत्तरप्रदेश
तो क्या यूपी छोड़ देंगे मुनव्वर राणा?
उर्दू के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ 2022 में फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी के कारण ही होगा.
कवि ने आरोप लगाया, 'ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भाजपा और ओवैसी लोगों को गुमराह करने के लिए शैडो बॉक्सिंग में लिप्त हैं. तथ्य यह है कि वे दोनों मतदाताओं का ध्रुवीकरण करते हैं और फिर चुनावी लाभांश प्राप्त करते हैं जिससे बड़ा हिस्सा भाजपा को जाता है.'
मुनव्वर ने ओवैसी को बताया 'वोटकटवा'
मुनव्वर राणा ने ओवैसी पर मुसलमानों को बरगलाने का आरोप लगाया और कहा कि ओवैसी मुसलमानों का वोट बांटने के लिए यूपी आए हैं. साथ ही शायर मुनव्वर ने ओवैसी को वोटकटवा भी बताया. उन्होंने कहा कि वो हैदराबाद में अपना मंजनू क्यों नहीं ढूंढ लेते. ओवैसी को यूपी नहीं आना चाहिए.
मुनव्वर राणा ने बीजेपी पर मुसलमानों को परेशान करने का आरोप लगाया. कहा कि 'योगी सरकार मुसलमानों की परेशानी नहीं सुनती. हिंदू-मुस्लिम एकता बीजेपी को रास नहीं आती. यूपी में बंगाल जैसा मुकाबला होना चाहिए.'
मुसलमानों को परेशान करने का आरोप
राणा ने आरोप लगाया कि 'जिस तरह मुस्लिम युवकों को अलकायदा से जोड़कर प्रेशर कुकर के जरिए आतंक के झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, मुझे डर है कि कल एटीएस मुझे उठा ले और मुझे पाकिस्तान में मुशायरों में भाग लेने के लिये आतंकवादी घोषित कर दे.'
प्रस्तावित यूपी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर, मुनव्वर राणा ने कहा, 'मुसलमानों के आठ बच्चे हैं, ताकि अगर पुलिस दो बच्चों को आतंकवादी के रूप में उठाती है और दो बच्चे कोरोनावायरस से मर जाते हैं, तो उनकी देखभाल के लिए चार बच्चे उनके घर में मौजूद होंगे.'
addComments
Post a Comment