बलिया
बलिया जिले के एक गांव में गत दिनों सायंकाल दो बाइक सवार में परस्पर टक्कर होने से दो की मौके पर मृत्यु हो गई .बताते हैं एक ही दिशा से दो मोटरसाइकिलों पर सवार एक पर दो और एक पर तीन युवक बैठे हुए थे .आगे निकल जाने की प्रतिस्पर्धा में स्थिति यह हो गई उनको कहीं का नहीं छोड़ा .पुलिस ने बताया है कि दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 3 लोगों का जिला अस्पताल बलिया में इलाज चल रहा है .बताते हैं कि दोनों सवार आगे निकलने की होड़ में अपनी यह लीला समाप्त कर बैठे .आए दिन इस तरह की घटना परिवारों के लिए जहां चिंता का विषय है, वहीं युवाओं में बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा को लेकर इस पर विराम लगाने की आवश्यकता है .
जिंदगी चले जाने के बाद दोबारा मिलना संभव नहीं है इसलिए इस ऒर युवा वर्ग के लोगों को इस दिशा में सोचना ,विचारना चाहिए कि दुर्घटना से देर भली इस सिद्धांत का पालन करें.