यूपी पुलिस को मुंह चिढ़ाता मुख्तार अंसारी का नेटवर्क!

 फिर यूपी पुलिस पर भारी पड़ा मुख्तार का नेटवर्क!




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

सुप्रीमकोर्ट की नोटिस लेकर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब के रोपड़ पहुंची यूपी पुलिस को निराशा हाथ लगी है।शनिवार को ही यूपी के गाजीपुर की पुलिस रोपड़ जेल से मुख्तार को लेने पहुंची थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव कराया, जहां के जेल अधीक्षक ने कोर्ट में जवाब दायर करने को कहा है। बताया जा रहा है कि, मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर पंजाब पुलिस ने फिर से यूपी ले जाने से मना कर दिया है। पंजाब पुलिस का तर्क है कि मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे यूपी नहीं भेजा जा सकता है।

बीते साल 21 अक्टूबर को प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार को पेश करने के लिए गाजीपुर पुलिस रोपड़ जेल गई थी, पर मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार को अस्वस्थ बताकर तीन माह के बेड़ रेस्ट की सलाह दे दी थी। इसकी वजह से गाजीपुर पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा था। इससे पहले भी करीब दो दर्जन बार यूपी की अदालतों द्वारा मुख्तार को तलब किए जाने के बावजूद वह बचता रहा।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तार को बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। उसे पंजाब में दर्ज रंगदारी के एक मामूली मामले में रोपड़ जेल लाया गया था। कोर्ट में विचाराधीन मामलों में पेशी के लिए गाजीपुर और आजमगढ़ की पुलिस कई बार रोपड़ जेल गई‚ लेकिन हर बार मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपने से रोपड़ जेल प्रशासन आनाकानी करती रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form