पहले लव कपल को खोजकर पकड़ा ,फिर कराई शादी.

 बस्ती उत्तर प्रदेश 07 दिसंबर 2020


पहले लव कपल को खोजकर पकड़ा, फिर कराई शादी, जानिए- क्यों हो रही बस्ती पुलिस की तारीफ
उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने पहले घर से भागे लव कपल को खोजकर पकड़ा. इसके बाद घर और परिवार वालों से बात करके,  दोनों की शादी करा दी. बाराती के रूप में थाने की पुलिस मौजूद रही, तो दरोगा ने व्यवस्थापक की भूमिका निभाई. इस घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि पुलिस की समझ के चलते दोनों ही पक्ष मुकदमे के चक्कर से बच गए. 


           
आपको बताते चलें बस्ती जिले के रुधौली थाने में घर से लड़की भगाने की शिकायत दर्ज हुई. इस शिकायत के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. करीब एक घंटे के अंदर पुलिस ने लव कपल को खोज निकला. इसके बाद जांच में बात सामने आई कि लड़का- लड़की दोनों ही बालिग हैं. साथ ही साथ दोनों के बीच प्रेम भी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों ही परिवारों से बात की. सहमति बनाकर दोनों के प्रेम प्रसंग को शादी के पवित्र बंधन में बदल दिया. पुलिस ने न सिर्फ शादी के लिए दोनों परिवार को राजी किया, बल्कि शादी की पूरी व्यवस्था भी की. दरोगा ने खुद ही शादी के लिए तमाम सामग्रियों का इंतजाम भी किया. वहीं, पास के ही मंदिर में पुजारी को बुलाकर शहनाई बजवाई. पुलिस वालों ने बाराती की भूमिका भी अदा की.  प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली थी कि पीड़ित की बीस वर्षीय बेटी को पास का ही एक युवक कहीं लेकर चला गया है. हालांकि, जांच में पता चला कि दोनों वयस्क हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं. इसी कारण दोनों आपसी रजामंदी से घर से भाग निकले थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form