बस्ती
गौर विकास खण्ड क्षेत्र के पकड़ी , इटवा राजा,गड्ढ़ा पाण्डेय,महुआ, बरगदवा, बसहा सहित कई गाव के किसानों के हजार बीघा से अधिक गेहूं की फसल नहर कट जाने के कारण डूब गई और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह ने हर्रैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल को ज्ञापन देकर किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई और मुआवजा दिलाने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों ने हजार बीघा से अधिक क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई किया था किन्तु नहर के कट जाने से फसल नष्ट हो गई। यदि 27 दिसम्बर तक प्रशासन ने किसानों को मुआवजा दिलाने की घोषणा न किया तो 28 दिसम्बर सोमवार से धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों ने हजार बीघा से अधिक क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई किया था किन्तु नहर के कट जाने से फसल नष्ट हो गई। यदि 27 दिसम्बर तक प्रशासन ने किसानों को मुआवजा दिलाने की घोषणा न किया तो 28 दिसम्बर सोमवार से धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
addComments
Post a Comment