बस्ती 04 उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर, फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 01 दिसम्बर को पूर्वान्ह 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान कराया जायेंगा। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि मतगणना 03 दिसम्बर को गोरखपुर से होगी। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर मण्डलायुक्त गोरखपुर है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 05 नवम्बर से निटर्निंग अफसर द्वारा लागू की जायेंगी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेंगी। उन्होने बताया कि 12 नवम्बर नामांकन की अन्तिम तिथि है, 13 नवम्बर को नामांकन की जाॅच होगी, 17 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वर्तमान समय में निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 06 मई 2020 को समाप्त हो गया है। इसलिए रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है।
addComments
Post a Comment