दीपोत्सव के साथ वित्तेश्वर कुबेर,गणेश व लक्ष्मी का पूजन सम्पन्न

दीपोत्सव पर उल्लास, लक्ष्मी गणेश का पूजन


जौनपुर, उत्तर प्रदेश


प्रकाश पर्व दीपावली पर जिले की धरती का कोना-कोना रोशनी से नहा उठा। पर्व का उल्लास चहुंओर परिलक्षित हुआ।  आतिशबाजी के मध्य लोगों में काफी उत्साह नजर आया। दीपावली परम्परागत ढंग से मनाई गयी और गणेश - लक्ष्मी का पूजन विधि विधान से किया गया। पूरे शहर की अनेक दुकानों और मकानों में झालर और अन्य विद्युत उपकरणों से सजावट की गयी है।  घर-घर लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी। इस पर्व को लेकर हर घर में उल्लास व उत्साह है। वहीं बाजारों में भी काफी रौनक दिख रही है।


उत्सव को लेकर खुशी का माहौल है। लोग दीपक से दीपक जलाने में लगे हैं। सबसे अधिक बच्चे व युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाजार में शनिवार को भी सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व सजावट के सामान की लोग ज्यादा खरीदारी की। दीपावली के निमित्त लगने वाले पूजा-पाठ के सामान व अन्य चीजों की भी लोग जमकर खरीदारी रहेैं। मिट्टी के दीये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, लाई, चूड़ा, गट्टा आदि की दुकानों पर तो पूरे दिन मेला जैसी स्थिति रही। लोग मिट्टी के दीयों आदि की खरीदारी कर रहे थे। पूजन सामग्री व सजावट आदि सामान की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई।


नगर में छोटे-छोटे ठेलों से लेकर दुकानों तक में माला, पूजा व घरों के श्रृंगार के सामान बिके। दीपोत्सव के पर्व का उत्साह हर आंगन में दिखाई दे रहा है। इस उत्साह की छटा मिष्ठान्न की दुकानों में दिखाई दिया। सुबह पहर सन्नाटे के बाद दोपहर से खरीदारी शुरू हुई तो शाम पहर दुकानों में भारी भीड़ जुटी। मन पसंद मिठाई से डिब्बा पैक कराने और फिर भुगतान करने के लिए लोगों को प्रतीक्षा करनी पड़ी।


ग्राहकों की भीड़ जुटने से दुकानदारों के चेहरों की चमक बढ़ी रही है। ग्राहकों ने पॉकेट की मजबूती के अनुसार दुकानों में जमकर मिठाई की खरीदारी की। जिससे दुकानदार मालामाल हो उठे। शहर के ओलन्दगंज , चहारसू, कोतवाली चैराहा सहित सभी प्रमुख बाजारों में में मिष्ठान की जमकर बिक्री हुई। दुकानों के सामने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेंट लगाए गए तो दीपोत्सव के पर्व की छटा बढ़ गई। तमाम लोगों ने भीड़ से बचने के लिए दोपहर में जल्दी खरीदारी की ।


शाम पहर तो दुकानों में उमड़ी भीड़ के चलते कोरोना गाइड लाइन टूटती हुई नजर आई। आम आदमी से लेकर अफसर तक मिठाई की खरीदारी में व्यस्त रहे। देशी घी मिश्रित गुड़ सोंठ के लड्डू की अपनी शान है। इसके साथ ही शीश महल, मेवा पिन्नी, हनी ड्यू, अंजीर लड्डू की लोगों ने जमकर खरीददारी की। दुकानदारों  ने बताया कि इस बार ड्राई फ्रूट की पैकिग की सबसे अधिक मांग है। चाकलेटी मिठाई बच्चे खूब पसंद कर रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form