बिजली तार महीनों पहले टूटा पर अभी भी नही जुड़ा

जौनपुर, उत्तर प्रदेश


महीनो से टूटा नहीं जोड़ रहा विभाग
जौनपुर। विद्युत खण्ड बदलापुर महाराजगंज अन्तर्गत ग्राम भगवानपुर थाना सुजानगंज के प्रसिद्ध नारायण पुत्र स्व0 राजन घरेलू लाइट पंखा का कनेक्शनधारी है। उसका कनेक्शनकाफी पुराना है। आंधी तूफान में उक्त कनेक्शन का तार टूट गया है। लेकिन वह बिल का लगातार भुगतान करता आ रहा है। विगत 23 फरवरी से तार टूटा है। जिसस आपूर्ति बाधित है। इसके बावजूद वह बिना देरी के बिल देता आ रहा है। भुग्तभागी ने विद्युत विभाग औरतहसील में समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया लेकिन उसके कनेक्शन का तार विभाग द्वारा नहीं जोड़ा जा रहा है। पीड़ित कनेक्शनधारी ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता डीएमडी द्वितीय बदलापुर को उक्त आशय का प्रार्थना पत्र देकर कनेक्शन जोड़वाने की मां किया है।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image