जौनपुर, उत्तर प्रदेश
महीनो से टूटा नहीं जोड़ रहा विभाग
जौनपुर। विद्युत खण्ड बदलापुर महाराजगंज अन्तर्गत ग्राम भगवानपुर थाना सुजानगंज के प्रसिद्ध नारायण पुत्र स्व0 राजन घरेलू लाइट पंखा का कनेक्शनधारी है। उसका कनेक्शनकाफी पुराना है। आंधी तूफान में उक्त कनेक्शन का तार टूट गया है। लेकिन वह बिल का लगातार भुगतान करता आ रहा है। विगत 23 फरवरी से तार टूटा है। जिसस आपूर्ति बाधित है। इसके बावजूद वह बिना देरी के बिल देता आ रहा है। भुग्तभागी ने विद्युत विभाग औरतहसील में समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया लेकिन उसके कनेक्शन का तार विभाग द्वारा नहीं जोड़ा जा रहा है। पीड़ित कनेक्शनधारी ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता डीएमडी द्वितीय बदलापुर को उक्त आशय का प्रार्थना पत्र देकर कनेक्शन जोड़वाने की मां किया है।
addComments
Post a Comment