बागपत जेल में गैंगवार,बन्दी की हत्या भी

बागपत जेल में फिर हुई बंदी की हत्या,खुली यूपी के जेलों की सुरक्षा की पोल!


इसी जेल में हुई थी डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।शनिवार को बागपत जेल में फिर गैंगवार हुआ है। जेल प्रशासन की लचर व्यवस्था में दूसरी बार दो गुटों के संघर्ष में बागपत जिला कारागर में बंदी की हत्या हुई है।आठ से दस लोगों के ऊपर इस हत्या का आरोप लगा है। बागपत के जेल अधीक्षक ने महानिदेशक कारागार को भेजे पत्र में घटना का विवरण भेज दिया है। उन्होंने लिखा है कि बंदी ऋषिपाल की हत्या कर दी गयी है। बता दें कि बवाल में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना हैं। ऋषिपाल बसी का रहने वाला था। जेल में बंदियों के दो गुटों में संघर्ष में ऋषिपाल पर साथी बंदियों ने चम्मचों से हमला बोल दिया। खूनी संघर्ष में नुकीले चम्मचों के हमले से घायल ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो गुटों के संघर्ष में घायल अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी गांव जौनमाना के रूप में पहचाना गया है। बीते दिनों पूर्व प्रधान ओमपाल पक्ष व ऋषिपाल पक्ष के बीच गोलीबारी हुई थी। कई अन्य बंदियों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच चुके हैं। शासन की ओर से डीआईजी जेल लव कुमार को जांच के लिए तत्काल मौके पर भेजा जा रहा है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। बागपत जिला जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की अभी सीबीआई जांच जारी है, इसी बीच शनिवार को यहां एक और बंदी की हत्या को अंजाम दिया गया है। बागपत जेल में दोबारा बंदी की हत्या से यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत जेल में आज एक बार फिर से हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने पेशी पर आए मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form