शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के 2500 कोरोना टेस्ट रोज होंगे

जल्द ही यूपी में 2500 कोरोना टेस्ट रोज होगा-


अब तक 431पॉजीटिव, जिसमें 246 तबलीगी-अमित मोहन प्रसाद


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव के अब तक कुल- 431 पेशेंट हो चुके हैं।इस 431 में 246 तब्लीगी जमात संबंधित हैं। 459 मरीज़ अभी आइसोलेशन वार्ड में है। 431 में से 32 ठीक हो कर घर जा चुके है।8671 मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हमारे पास 9442 आइसलोसन बेड तैयार है। 12 हजार कोरेंटाइन बेड भी तैयार है। अब हमारे पास 78 हॉस्पिटल ऐसे हो गये हैं जहां केवल कोरोना पॉजीटिव का इलाज होगा।इसमें 13 अस्पताल निजी क्षेत्र के हैं, 6 अन्य अस्पताल तैयार है जिसमे 600 बेड की व्यवस्था है। अभी तक यूपी के 40 जनपद की कोरोना से प्रभावित हैं। पहले रोज 150-200 ब्लड सेम्पल भेजते थे, आज से 1000 सेम्पल भेजने लगे। कल से यह संख्या और बढ़ेगी, हमारी कोशिश है कि प्रतिदिन 2500-2000 ब्लड टेस्ट हो। एसएनएमसी मेडिकल कॉलेज आगरा, आईबीआराई मेडिकल कॉलेज बरेली, लोहिया अस्पताल लखनऊ को भी हस्तगत कर लिया गया है।इससे पहले कोरोना पर उत्तर प्रदेश सरकार होने वाली नियमित ब्रीफिंग में अपरमुख्य सचिवगृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति का डिटेल में रिव्यू किया। लॉक डाउन का उलंघन कर गाड़ी लेकर निकलने वाले 13208 पर एफ आई आर दर्ज की गई है 188 के तहत 42 हजार 359 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। ईसी एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है अब तक पांच करोड़ 87 लाख चालान के रूप में जमा कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने आज भी हॉटस्पॉट इलाकों का रिव्यू किया है, इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है।कोविड-19 से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, सहारनपुर और ग्रेटर नोएडा में कोविड 19 का जांच केंद्र जरूर बना लिया जाए। सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में टेस्टिंग किया जाय। आयुष विभाग द्वारा नया ऐप बना कर कोविड19 से राहत और बचाव के लिये जागरूकता किया जाय। पहले जो लोग 14 दिन के क्वॉरेंटाइन को पूरा कर चुके हैं उन्हें होम कोरनटाइन में भेज दिया जाए। जिन इलाकों में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उन पर सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं।इस मास के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है अगर आप मास्क नहीं लगाएंगे तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। मीडिया से अपील करते हैं कि वह सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 लाख लीटर दूध उत्पादन हुआ है। आज 33 लाख लीटर दूध वितरित किया गया। तीन करोड़ पचास लाख 99 लाख 975 में से दो करोड़ 75 लाख 69 हजार 119 राशन कार्डों राशन का वितरण किया गया है। धार्मिक संगठनों के सहयोग से कम्युनिटी किचन के माध्यम से सात लाख से ज्यादा फूड पैकेट बांटे गए हैं।कुल 11 लाख फूड पैकेट्स बांटे गए हैं। राजस्व विभाग के माध्यम से अब तक 5200 क्वॉरेंटाइन आश्रय सेंटर बने हैं। जिसमें 189000 लोगों को आश्रय दिया गया है।इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी अपना सहयोग दिया है। लॉक डाउन का उलंघन करने वालों की गाड़ियों का चालान कर 5 करोड़ से ज्यादा का चालान शुल्क वसूला गया। मुख्ययमंत्री फंड में विदेश से पैसे जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है, अब अप्रवासी भारतीय भी इसमें सहयोग कर सकेंगे।अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सोशल डिसटेनसिंग को कड़ाई से फॉलो करायें। मास्क न पहनने पर कार्यवाही होगी, मास्क पहनना जरूरी है।मास्क न हो तो गमछा, दुपट्टा लगा सकते हैं। प्रदेश में 42,347 वाहनों से आवश्यक सामग्रियों की होम डिलेवरी की जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form