लॉक डाऊन में कुछभी नया नही आरंभ होगा। कलक्टर बस्ती


बस्ती ।।कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान जनपद में आवश्यक सेवाओं को छोडकर कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान अथवा सेवा प्रारम्भ नही किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा 20 अप्रैल से कुछ कार्यालय एवं सेवाए प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया था परन्तु बस्ती में बड़ी संख्या में हाॅटस्पाट क्षेत्र चिन्हित हुआ है तथा कोरोना वायरस से संक्रमित केस भी मिले है। इससे यह स्पष्ट है कि अभी भी अतिरिक्त सतर्कता एंव सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। इसके मद्देेनजर केन्द्र सरकार या राज्य सरकार या अर्ध सरकारी अथवा निजी क्षेत्र का कोई भी कार्यालय, प्रतिष्ठान सेवा प्रारम्भ नही किया जायेंगा। जिले के सभी सम्मानित नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकाल एवं लाकडाउन का पूर्णतया पूर्व की भाॅति पालन करते रहेंगे।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image