कोविड-19 विद्द्यार्थी परिषद बस्ती के कार्यकर्ता सेवा में समर्पण के साथ लगे।घर घर सम्पर्क

कोरोना संक्रमण की महामारी ने बीमारी के साथ ही समाज के निचले पायदान के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या उत्पन्न कर दी है। सरकारें अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है कि इस महामारी के संक्रमण को रोका जा सके व कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, किंतु ऐसी विकट परिस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका भी बढ़ जाती है। वर्षभर छात्र हित, समाज हित व राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करने वाला या छात्र संगठन इस कठिन समय में भी संपूर्ण देश में अपने भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

 

बस्ती जिले में भी विद्यार्थी परिषद अपनी सेवा कार्य चला रही है। विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी क्षमतानुसार समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। जिसके निमित्त लॉकडाउन प्रारंभ होने के साथ ही विद्यार्थी परिषद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से बचने के उपाय व सावधानियों की जागरूकता करने के साथ ही उनके बीच मास्क, सैनिटाइजर साबुन इत्यादि का वितरण भानपुर व हरैया में किया गया। भानपुर में ही लॉकडाउन के कारण फंसे बिहार के मजदूरों व अन्य गरीब परिवारों में चावल, दाल व सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मुंडेरवा में कार्यकर्ताओं द्वारा असहाय लोगों व गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त दिन-रात एक कर के इस आपातकाल की घड़ी में अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रहे पुलिसकर्मियों को विद्यार्थी परिषद चाय मुहैया करा रही है। यह कार्यक्रम बस्ती सदर क्षेत्र में किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद में अपनी एक सेवकों की टोली भी तैयार की है, जिसे समय के साथ अलग-अलग प्रकार की जिम्मेदारियों की जा रही हैं। 

विद्यार्थी परिषद जो छात्र घर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं या आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक विशेष कार्यक्रम स्टूडेंट ऑनलाइन एकेडमिक असिस्टेंस भी प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से छात्रों को घर बैठे अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान शिक्षकों की टीम द्वारा फोन व्हाट्सएप व यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा व उन्हें स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। परिषद ऐसे सभी छात्रों से संपर्क करने का काम कर रही है, जो रूम लेकर रहते हैं या छात्रावासों में रहते हैं। यदि वें किराये का रूम लेकर रहते हैं तो उन्हें मकान मालिक किराए के लिए दबाव न बनाएं या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए, इसलिए विद्यार्थी परिषद जिले का हेल्पलाइन नंबर 8604212300 व 7905054891 जारी किया है जिससे कि किसी भी छात्र यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह इस नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन का यथोचित समाधान भी लगातार किया जा रहा है।

बस्ती जिले के उक्त कार्यों को विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राघवेंद्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र सिंह राणा, जिला संयोजक अमन गौड़, हर्षित सिंह, अर्शित जायसवाल, आकर्ष मिश्रा, यशवंत सिंह, राजमंगल सिंह, सुधांशु त्रिपाठी, विशाल गुप्ता, प्रशांत सिंह इस अभियान को सफल करने में विशेष रूप से लगे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form