न्यूज़
जिलाधिकारी खाद्यान्न बैंक में सहयोग की मुहिम- विमल पाण्डेय
सोशल मीडिया के सजग प्रहरी के रूप में अपनी टीम द्वारा आईटी को माध्यम बनाकर विमल पाण्डेय ने जिलाधिकारी खाद्यान्न बैंक में सहयोग करने की मुहिम चला रहे है।
अपने प्रयासों से खाद्यान्न बैंक में अब तक 42 हज़ार 200 रुपये व 18 पैकेट राशन 10 गत्ता रस, साबुन, तेल व अन्य राहत सामग्री जमा करवा चुके है।
बस्ती फन जोन के नाम से बच्चों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी चला रहे है। जिसकी सराहना जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी,व विधायकों ने सोशल मीडिया पर की है।
इन्होंने अपने कार्यो से समाज पर एक अलग छाप छोड़ी है। जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे होती है वही इनके प्रयास की समाज मे काफी सराहना हो रही है।
इनके टीम में जान,सुरेंद्र,विकास,अशोक, रत्नाकर, अनुज,अमित,ओम प्रकाश, आदि है।
addComments
Post a Comment