विकास कार्यों के क्रियान्वयन में जनपद की लंबी छलांग40वे रैंक से पहुंचा प्रदेश में चौथे स्थान पर-



       बस्ती 05 फरवरी 

 विकास कार्यों में दिसंबर माह में हुई प्रगति के आधार पर जिले को पूरे प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में जिले की रैंक 40वी थी। इसके लिए उन्होंने विकास विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को बधाई दिया है।


        उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कुल 73 मानक विकास कार्यों के तय किए गए हैं जिसमें से 61 जिले में लागू होते हैं। इसमें से 43 मानक पर जिले को ए श्रेणी प्राप्त हुई है। 06 मानक पर जिले को बी, 01में सी तथा 11 में डी श्रेणी प्राप्त हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इसी तरह से विकास कार्यों की गति को बनाए रखें तथा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें।

आज महिला अस्पताल पहुँचकर आयुक्त,अनिल सागर,डीआईजी अनिल कुमार राय, कलक्टर आशुतोष निरंजन,कप्तान हेमराज मीणा ने कोरोना वेक्सिन लगवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form